Blog के Home Page पर कम Post show हो रही है : शुरू में हम किसी से Blogging के बारे में सुनते है। और हम blogger बनने के बारे में सोचते है इसमें कोई गलत बात नहीं है। ना करने से कुछ गलत करना ही सही है। क्युकी गलती से इंसान सीखता है।यदि आप भी एक blogger है यह फिर आप अभी blogging सीख रहे हो तो यह लेख आपके लिए है।
में आपको इस लेख में बताउगा की यदि अपने blog शुरू किया है। और blog के Home Page में कम पोस्ट शो हो रही है। तो इस प्रॉब्लम का हम कैसे हल कर सकते है। शुरू में हम blogspot पर अपना Blog शुरू करते है और कही से टेम्पलेट को उठा कर यूज़ करते है। तब हमें यह प्रॉब्लम आती है क्यकि हमें ब्लॉग को अच्छे से Customize नहीं करना आता है।
इस लेख में आपको Blog अच्छे से Customize करना और blog की कुछ setting के बारे में बताउगा। जिससे आप अपने ब्लॉग के Home Page पर ज़्यदा पोस्ट को show करा सकते है।इसके 3 तरीके है, में आपको तीनो तरीके बताउगा। जानकारी को हासिल करने के लिए लेख को पूरा पड़े।
Blog के Home Page पर कम Post show हो रही है –प्रॉब्लम को कैसे हल करे
- Blogger layout में setting
- Blogger Setting
- Blog Post setting
1 : Blogger layout में setting
1 : सबसे पहले आपको अपने Blogger dashbord में login करना है
2 : अब आपको Blogger layout पर क्लिक करना है।
3 : layout में आपको Main post पर Click करना है।
4 : अब आपके पास Main Post में Main Page Options होगा।
5 : Number of posts on main page में आप अपने ब्लॉग के Home Page में जितनी पोस्ट दिखाना चाहते है। बह नंबर लिखे। और सेव them पर क्लिक करे।
Blogger Setting
1 : सबसे पहले आपको blogger dashbord पर क्लिक करना है।
2 : आपको blogger setting में क्लिक करना है ,अब आपके पास Blogger Setting open होगी।
3 : आपको Post में जाना है Post पर क्लिक करना है।
4 : आपने अपने Blog के Home Page पर जितनी पोस्ट को दिखाना चाहते हो बह नंबर डाले और save पर Click करे।
Blog Post setting
जब हम अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट की लिखते है। तो हम बहा पर भी कुछ Setting कर सकते है। जिससे हम अपने ब्लॉग के होम पेज पर ज़्यदा पोस्ट को शो करा सकते है।
1 : अपने अपने blogger dashbord में login करना है।
2 : किसी भी पोस्ट को Edit करने के लिए ओपन करना है।
3 : अपने अपने Post में जो भी फोटो डाली है उसके ठीक नीचे Pagebreak का sing लगा देना। उसके पोस्ट को Update कर देना है।
नोट : यह काम आपको सभी Post में करना है।
निष्कर्ष : दोस्तों आज हमने सीखा की की यदि आपके Blog के Home Page पर अगर कम Post show हो रही है तो उसकी setting कैसे करे। आपको तीनो settings को करना है। उसके बाद ही आपके ब्लॉग में ज़्यदा पोस्ट शो होगी। उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी हो। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर करे ताकि और लोगो की भी मदद हो सके। यदि आपको भी ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो हमें बता दे। हम उसे दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।