Google pay se Paise kaise kamaye in hindi :नोटबन्दी और मोदी का कैशलेस भारत को बनाने के सपने के बाद भारत सही दुनिया में बहुत से ऐसे एप्लीकेशन आ गए है। जिससे आप पैसे का लेनदेन कर सकते है। इन्ही में से एक है Google Pay , Google Digital Wallet है। Google Pay ,Google का प्रोडक्ट है। इस लिए हम पैसे का लेनदेन के लिए Google Pay पर विश्वास कर सकते है। Google Pay से आप सिर्फ पैसो का लेनदेन ही नहीं बल्कि Google Pay से पैसे भी कमा सकते है।
Google Pay se paise kaise kamaye पर आपने Google पर बहुत से Post पढ़े होंगे। पर आपको सही जानकारी नहीं मिल रही है तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी की आप Google Pay से पैसे कैसे कमा सकते है।और कितना पैसे कमा सकते है। और Google से पैसे कमाने की ट्रिक बताई जाएगी। इसलिए लेख को पूरा पढ़े।
Google Pay क्या है। What is Google Pay in Hindi
Google Pay, Google का Product है। जो की एक Digital Payment App है। Google Pay UPI बेस पर काम करता है। NPCI जिसका सचांलन करती है। NPCI भारत में बैंकिंग सिस्टम को मैनेज करती है।
Google Pay भारत का सबसे विश्बासनीये Digital Payment App माना जाता है। जिसके निम्न्लिखित कारण है।
- Google pay में App में Multiple Security layer का इस्तेमाल किया गया है।
- Google pay से आप आसानी से और जल्दी पैसे किसी को भेज सकते है और प्राप्त कर सकते है।
- Google pay से आप बिजली , पानी के साथ अन्य बहुत से बिल का भुगतान कर सकते है।
- Google Pay से आप Facebook ads और Google ads के लिए भुगतान कर सकते है।
- Google Pay app से आप Ministatement भी निकाल सकते है।
- Google Pay से आप मोबाइल DTH को रिचार्ज कर सकते है।
Google Pay payment app में बहुत सी विशेषताएं है। जो अन्य Payment app से अलग है। google Pay लगातार अपनी सेबाओ में सुधार कर रहा है। इसके चलते Google Pay सपोर्ट टीम में ज़्यदा ध्यान दे रहा है। ताकि अपने usser को अच्छी सेबा प्रदान कर सकते है।
Google Pay Account Open करने के लिए जरुरी चीज़े जो आपके पास होनी चाहिए है।
Google pay में Account open करने के लिए आपको कुछ चीज़े की जरूरत पड़ती है। बह चीज़े निम्न्लिखित है।
- Android phone यह फिर IOS फ़ोन होना चाहिए है।
- Bank Account होना चाहिए है।
- Mobile Number होना चाहिए है।
- Mobile Number आपका Bank Account में link होना चाहिए है।
- आपके पास ATM यह फिर Credit होना चाहिए है।
यदि यह सभी चीज़े आपके पास है तो आप आसानी से Google Pay account को बना सकते है।
Google Pay पर Account कैसे बनाये।
यदि ऊपर लिखिति सभी चीज़े आपके पास है तो आप आसानी से Google Pay पर Account को बना सकते है। यदि आपको पता नहीं है की Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाते है। तो आप बिलकुल सही जगह पर है इस लेख में आपको जानकारी दी जाएगी की Google Pay पर Account कैसे बनाया जाता है। जानकारी को प्राप्त करने के लिए लेख को पूरा पढ़े।
- सबसे पहले आपको आपको Google Play से आपको Google Pay को Install करना है।
- उसके बाद आपको Google Pay application को open करना है।
- Account से Link मोबाइल नंबर से log in करना है। और SMS से मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना है।
- उसके बाद आपकी Email id को Automatticully ले लेगा और Continue पर क्लिक करना है।
- Next Step में आपको Screen Lock को set करना है। उसके बाद आपको अपने account को link करना है।
Google Pay में Bank को कैसे Add करे।
आपने Google Pay कीApplication को Install कर लिया उसके बाद अपने अपने बैंक से Link Contact नंबर से Sing -Up कर लिया। उसके बाद आपको अगला काम अपने Bank Account को Google Pay से link करना होता है। उसके बाद ही आप अपने Google Pay से पैसो का लेन देन कर सकते है। Google Pay से बैंक अकाउंट को लिंक करने के लिए नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करे।
- आपको प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है
- अब आपको Add Bank पर क्लिक करना है।
- अब आपको बैंक की लिस्ट शो होगी आपको अपने बैंक को चुनना है।
- और आपको UPI को सेट करना है।
इस तरह छोटे से स्टेप को फॉलो करके आप अपने Google Pay में Bank Account add कर सकते है।
Google Pay से पैसे कैसे Transfer करे।
Google Pay मुखिया रूप से पैसे के लेन और देन के लिए बनाया गया है यदि आपने Google Pay कीapplication को Install कर दिया है और Bank को add कर दिया है तो तब आप किसी के भी Google Pay पैसे भेज सकते है। यदि आपको नहीं पता है की Google Pay से कैसे पैसे Transfer करते है। तो लेख को पूरा पढ़े। इसमें जानकारी दी गयी है। की आप Google Pay से कैसे पैसे सेंड कर सकते है निम्न्लिखित स्टेप को फॉलो करे।
- आपको सबसे पहले Google Pay application को ओपन करना है।
- उसके बाद आपको New Payment पर क्लिक करना है।
- जिसको पैसे Transfer करने है उसका नंबर सलेक्ट करना है।
- नुबेर सेव नहीं है तो नंबर को enter करना है।
- उसके बाद Amount डालना है ,नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
- उसके बाद UPI कोड को डालना है। और Transfer पर क्लिक करना है।
- पैसे Transfer होने पर आपकोNotification आ जाएगी।
इन सब को करने से बाद आसानी से पैसे आप किसी को भी Transfer हो जायेगे। जिसको आप पैसे Transfer कर रहे है उसके पास भी Google Pay Account होना चाहिए है। नहीं तो आप उससे उसका account नंबर ले क़र सीधे पैसे उसके account में Transfer कर सकते है।
Google Pay से पैसे कैसे कमाए।
Google Pay से आप सिर्फ पैसे का लेन देन नहीं बल्कि आप आप पैसे भी कमा सकते है। Google Pay ने Referral प्रोग्राम चलाया है। यदि आप किसी को अपना Referral link send करते है। और लिंक से बह Google Pay को install करता है। तो उसके बदले Google pay आपको पैसे देता है। इस तरह आप Google Pay से पैसे कमा सकते है।
निष्कर्ष : आज हमने इस लेख Google Pay के बिषय में सीखा। उम्मीद करता हु आपको जानकारी पसन्द आयी होगी। लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उनकी उनकी भी मदद हो सके है। और हम आपके लिए ऐसी जानकारी बाली पोस्ट को लिखते रहे।