Phd Full Form : नमस्कार दोस्तों अगर आप इस संकल्प ले लिया है कि आप को शिक्षा के शीर्ष पर पहुंचना है तो आज मैं आपको आपके इस संकल्प में मदद करने जा रहा हूं क्योंकि आज मैं आपको इस लेख में Phd के बारे में जानकारी देने बाला हु। आपको आपके इस संकल्प को पूरा करने में पूरी मदद करेगा इसमें हम पीएचडी से रिलेटेड सारी सारी संभावनाओं पर बात करेंगे जैसे कि पीएचडी क्या है, एडमिशन कैसे हो सकती है , Phd Full Form , Phd ka Full Form ,Phd ka Full Form in English ,Phd ka Full Form in Hindi , Full Form of Phd Degree ,Phd करने के लिए कितनी फ़ीस लगती है। Phd करने के लिए Best Colleges आदि।
Full Form of Phd –
Phd Full Form – Full Form of Phd in English Doctor of Philosophy और Phd Full Form of Phd in Hindi में डॉक्टरेट डिग्री होता है। Phd Degree को शिक्षा के क्षेत्र में एक सम्मानजनक डिग्री होती है। यदि आप कॉलेज टीचर बनने की शौक रखते है तो आपके पास Phd की डिग्री होना जरुरी है। पीएचडी डिग्री होल्डर को रोजगार के बहुत से अबसर होते है।
पीएचडी करने के लिए योग्यता क्या क्या होनी चाहिए।
Phd Full Form – अगर आप Phd करना चाहते हैं इस प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके पास इस Post Graduation की Degree होनी चाहिए है। पीजी में यहां पर आपका एमएससी एमकॉम एमबीए एमसीए डिग्री आती हैं और कुछ अलग भी मास्टर डिग्री है वह भी इसमें आ जाएंगे लेकिन आपको देख लेना है। Post Graduation में 55% अंक होने चाहिए है। कुछ विश्वबिद्यालय में योगयता अलग अलग भी हो सकती है।
Delhi university से Phd करने के लिए आपके पास M.phil डिग्री होना जरुरी है और आपके पास 2 साल का Research Experice भी होना चाहिए है। तभी आपको Delhi university में Phd के लिए प्रबेश मिल सकता है।
Phd करने में कितना समय लगता है।
Phd Full Form – Course को करने में 2 – 5 बर्ष का समय लगता है। जो लोग अपने पैसे से Phd Course करते है। बह कोशिश करते है। उनका Phd Course 2 साल में पूरा हो जाये। लेकिन जो लोग JRF के थ्रू करते हैं वह प्रयास करते हैं इस कोर्स को उन्हें 5 साल में इसका सर्टिफिकेट मिले। JRF से Phd करने बाले को विश्वबिद्यालय को कम फ़ीस देते है। इसलिए बह कोशिश करते है की समय अधिक ले के अच्छे से शिक्षा को हासिल करे।
Phd कोर्स करने की फीस क्या है ?
Phd Full Form – कोर्स करने की फीस क्या है ? अगर आप JRF के माध्यम से एडमिशन लेते हैं तो आपको एक रुपए भी अपनी पॉकेट से नहीं लगाना पड़ेगा क्योंकि आपको UGC आपको ₹35000 देती है। यदि आप Phd को Net के माध्यम से फिर अन्य माध्यम से Phd कोर्स करते है तो आपको 2 से 3 लाख का खर्चा आ सकता है। Phd कोर्स को करने की सभी university की अलग अलग फ़ीस होती है। इसलिए हम इस लेख में आपको सटीक फ़ीस के बारे में नहीं बता सकते है।
Phd करने के लिए जरूरी बातें।
Phd Full Form – आपने सोच लिया है कि आपने पीएचडी करनी है। उसके लिए आपको दसवीं कक्षा से तैयारी को करना पड़ेगा। आपने जिस भी विषय में Phd करनी है। यह फिर जिस विषय में आपकी रूचि अधिक है। आपको बही विषय +1 में चुनना होगा। उसके बाद को आपको 11बी 12बी और स्नातक सन्नतकोत्तर की शिक्षा उसी विषय में लेनी है। जिस विषय में अपने Phd करनी है। Phd करने से पहले आपको उस विषय में अपनी अच्छी पकड़ बना लेनी है।
परीक्षा की तैयारी के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सामग्री मिल जाएगी। यह फिर आप Books को ले के भी आप परीक्षा की तैयारी कर सकते है। पुराने Question Paper की मदद भी आप ले सकते है।
Google Pay se Paise kaise Kamaye
Best University for Phd in india
Phd Full Form – भारत में पीएचडी करने के लिए बहुत सी university है। पर लेख में आपको सिर्फ उन Universitys के बारे में बताउगा जो टॉप है। जहा पर हाई लेवल की शिक्षा दी जाती है।
- IIT Delhi – Indian Institute of Technology.
- IIT Ahmedabad – Indian Institute of Technology.
- JNU Delhi – Jawahar Lal Nehru University.
- IIT Mumbai – Indian Institute of Technology.
- LPU Jalandhar – Lovely Professional University.
- IIT Patna– Indian Institute of Technology.
- JMI Delhi – Jamia Millia Islamia.
- AMU Alligarh- Aligarh Muslim University.
- TISS Mumbai – Tata Institute of Social Sciences.
- TIU Kolkata – Techno India University.
- IIT Chennai – Indian Institute of Technology.
- BU Bangalore – Bangalore University.
- SGGST Gurgaon – Shree Guru Govind Singh Tricentenary.
- FALU Kurukshetra – Faculty of Art and Languages.
- CUSAT Cochin – Cochin University of Science and Technology.
- CU Chandigarh – Chandigarh University.
- IIT Hyderabad – Indian Institute of Technology.
- UCLOU Hyderabad – University College of Law, Osmania.
- ASLAU Banglore – Alliance school of Law alliance University.
- BITS Pilani – Birla Intitute of Technology and Science.
पीएचडी Phd की तैयारी कैसे करे।
Phd Full Form – शिक्षा के फिल्ड में उच्त्तम डिग्री होती है। उच्त्तम डिग्री को हासिल करने के लिए मेहनत भी आपको उसी लेवल की करनी होगी। इस लेख में आपके साथ कुछ tips शेयर कर रहा हु ,जिन्हे फॉलो करके आप Phd की डिग्री को हासिल कर सकते है।
- जिस विषय में Phd करनी है उस विषय को +1 में ही चुन ले।
- जिस विषय में Phd करनी है उस विषय को +1 में ही चुन ले।
- आपने टीचर माता पिता की सलाह ले।
- जिसने पहले ही पीएचडी की है उसकी सलाह ले और उनके सम्पर्क में रहे।
- जिस विषय में पीएचडी करनी है उस विषय के हर पहलु का अच्छे से समझने की कोशिश करे।
- पीएचडी करने के लिए यूनिवर्सिटी को चुनने से पहले उसके बारे में अच्छे से जांच पड़ताल करे।
- पुराने प्रशन पत्रों को मदद ले।
पीएचडी करने के बाद आप क्या कर सकते है।
PHD जानकारी है की आप पीएचडी के बाद किस किस फिल्ड में जॉब कर सकते है।
- आप एक प्रोफसर के रूप में कार्य कर सकते है।hd Full Form – ज़ाहिर सी बात है जब आपके पास शिक्षा की उच्तम डिग्री होगी तो आपके पास रोजगार के अबसर भी उतने ही अधिक होंगे। इस लेख में
- आप as a Researcher भी जॉब कर सकते है।
- इंडस्ट्रियल आर एंड डी लैब प्रोफेशनल्स में जॉब कर सकते है।
- बहुत सी कंपनी पीएचडी डिग्री होल्डर को डेवलपमेंट सेंटर्स के लिए हायर करते है।
आज हमने सीखा : पीएचडी की क्या है।Phd Full Form पीएचडी के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी कौन कौन सी है। पीएचडी करने के क्या फयदे है। आपको पीएचडी क्यों करनी चाहिए है आदि।
उम्मीद है की आपको जानकारी पसन्द आई होगी। और जानकारी आपके लिए हेल्पफुल होगी। लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि जानकारी उन लोगो को मिल सके।