नमस्कार दोस्तों आज हम इस लेख में जानने की कोशिश करेंगे Digistore24 क्या है। digistore24 से आप कैसे पैसे कमा सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन मार्केटिंग या एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं तो आपने digistore24 का नाम जरूर सुना होगा। यदि आपने digistore24 का नाम नहीं सुना है तो कोई बात नहीं मैं आपको इस लेख में डिजिटल स्टोर digistore24 kya hai । digistore24 Digistore24 se Paise Kaise kamaye के बारे में पूरी जानकारी दूंगा। digistore24 जानकारी हासिल करने के लिए लेख को पूरा पढ़ें।
Digistore24 kya hai ? what is Digistore24 in Hindi
Digistore24 , Amazon और Flipkart की तरह एक एक मार्च वेबसाइट है। Amazon और Flipkart मैं आपको Online Product के साथ ऑफलाइन प्रोडक्ट भी बहुत मिलते हैं। जबकि digistore24 पर आपको सिर्फ डिजिटल ही प्रोडक्ट मिलेंगे। आप digistore24 पर प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रोडक्ट को आप खरीद और बेच कर सकते हैं।
Digistore24, Clickbank का अल्टरनेटिव माना जाता है। Clickbank पर भी आप ऑनलाइन प्रोडक्ट को खरीद और बेच सकते हैं। Digistore24 पर आप यदि किसी Online Product को सेल करके अच्छे पैसे कमा सकते है। यदि आप digistore24 की affiliates Marketing Program को Join करके अच्छी खासी कमीशन कमा सकते है।
Digistore24 किस देश की कंपनी है ?
Digistore24 जर्मनी देश की कंपनी है। जिसका मुख्य कार्यालय Hildesheim में है। Digistore24 कम्पनी के संस्थापक का नाम Sven Platte है।
How Create Account in Digistore24 in Hindi
Digistore24 पर समान प्रोडक्ट खरीदने या फिर बेचने के लिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। Digistore24 पर अकाउंट एकदम से अप्रूव हो जाता है। नीचे दिए गए निम्नलिखित steps को फॉलो करके आप digistore24 पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने सर्च इंजन में Digistore24.com को सर्च करना है। उसके बाद आपके पास digistore24 वेबसाइट ओपन होगी।
- अब आपको Register Now, पर क्लिक करना है उसके बाद आपसे Mail -Id , देश, Mobile Number और Time Zone के बारे में पूछा जाएगा वह अपने हिसाब से उस पर डाल दें और Register Now, ऊपर क्लिक करें।
- उसके बाद आपकी Mail -Id पर एक मेल आएगा। उसमे आपको अकाउंट active करने का लिंक होगा। लिंक पर क्लिक करके आपको अपने Account को Active करना है।
इस तरह छोटे से Step को फॉलो करके आप Digistore24 पर आसानी से अपना Account को बना सकते है। अकाउंट को बनने के बाद आप आसानी से Digistore24 पर अपने अपने Online Product को बेच और खरीद सकते है।
Digistore24 se Paise Kaise kamaye- How Make Money From Digistore24 in Hindi
Digistore24 से पैसे कमाने 2 तरीके है। जिनसे आप Digistore24 से पैसे कमा सकते है बह तरीके निम्लिखित है।
- As a Vendor
- Affiliate marketing
As a Vendor
Digistore24 से पैसे कामना का सबसे अच्छा तरीका है की आप Digistore24 पर Vendor बन जाए। Digistore24 पर Vendor बन कर आप महीना का लाखो रूपए कमा सकते है।
अब आपके मन में एक प्र्शन उठ रहा होगा की Digistore24 पर Vendor पर बन कर आप कैसे लाखो में पैसे कमा सकते है। आपके इस प्र्शन का उतर आपको इस लेख में मिल जायेगा। जानकारी को हासिल करने के लिए लेख को पर बने रहे।
आप Online जिस भी क्षेत्र में महारत रखते हैं । आपको उस विषय पर वेबसाइट या वेब पेज को बनाना है। उसके विषय में आपको पूरी जानकारी को उस वेब पेज में देखना है देना है। साधारण शब्दों में आपके कांटेक्ट में लोगों की जरूरत की जानकारी होनी चाहिए है। उसको आपको digistore24 पर लेट करना है। जो लोग digistore24 पर एफिलिएट करते हैं। आपके प्रोडक्ट की एफिलिएट मार्केटिंग करेंगे। जिससे आपकी इनकम होगी।
Digistore24 पर आप अपना प्रोडक्ट लिस्ट करेंगे आपको वहां पर दो अमाउंट देने होंगे एक तो आपको यह अमाउंट देना होगा कि, आप यह प्रोडक्ट किस प्राइस पर सेल करना चाहते हैं। और दूसरा यह कि यदि कोई आपके प्रोडक्ट को एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा सेल करता है। तो उस पर आप क्या कमीशन देंगे। आपका कांटेक्ट अच्छा होगा तो डेफिनेटली उसमें रेवेन्यू जनरेट होगा।
Affiliate marketing
digistore24 से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है Affiliate Marketing। digistore24 Affiliate Marketing करके आप लाखों रुपए 1 महीने का कमा सकते हैं। digistore24 अकाउंट बनाने के बाद आपको वहां से एक प्रोडक्ट को चुनना है जिसकी आपको Affiliate Marketing करनी है। digistore24 ऐसे कुछ प्रोडक्ट है। जिनकी एक सेल पर आपको 90% तक कमीशन मिलेगी। digistore24 का प्रोडक्ट Instagram , Facebook , Google Ads , Facebook Ads , के माध्यम से सेल कर सकते हैं
Digistore24 के प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम पर कैसे प्रमोट करें ?
Digistore24 के जिस प्रोडक्ट को आप Instagram पर प्रमोट करना चाहते हैं आपको उस प्रोडक्ट से संबंधित इंस्टाग्राम में एक अकाउंट बनाना है। उसके बाद आपको उस Product से संबंधित फोटो को रोज इंस्टाग्राम में पोस्ट करना है। जिससे आपके Followers बढ़ेंगे और आप आसानी से Digistore24 के प्रोडक्ट इंस्टाग्राम पर बेच सकते हैं। Digistore24 का प्रोडक्ट आपको जो इंस्टाग्राम पर प्रमोट करना है उसका लिंक आपको अपनी Profile में डालना है । यदि आपको नहीं पता है की इंस्टाग्राम के Followers कैसे बढ़ाये तो आप हमारे इस लेख को पढ़ सकते है। Instagram के Followers कैसे बढ़ाये।
अंतिम शब्दों में –
आज हमने सीखा Digistore24 kya hai ? Digistore24 se Paise Kaise kamaye उम्मीद करता हूं की जानकारी आपको पसंद आई हुई होगी। मेरे दिए गए Steps को फॉलो करके आप भी digistore24 से अच्छी कमाई कर सकते हैं। यदि आप इस तरह के और भी लेख चाहिए हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें हम आपकी इंक्वायरी का जवाब देने का जरूर कोशिश करेंगे।
लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद..!!