हेलो दोस्तों आज हम इस लेख में पढ़ेंगे की HDU full form in medical in Hindi , एच डी यू फुल फॉर्म इन हिन्दी , Full Form of HDU , What is Full HDU in Hindi , What is HDU in Hindi , एच डी यू क्या है , आदि विषय के बारे उम्मीद करता हु लेख में दी गयी जानकारी आपके लिए महत्बपूर्ण होगी।
HDU फुल फॉर्म मेडिकल और हॉस्पिटल से सम्बंधित विषय है। हम सभी कभी न कबि हॉस्पिटल तो गए होंगे। परन्तु हमें इस विषय का ज्ञान नहीं होता है। यदि आपको भी HDU के विषय में जानकारी नहीं है , तो लेख को पूरा पढ़े। लेख में HDU के विषय में सम्पूर्ण ज्ञान दिया गया है।
HDU full form in medical in Hindi
What is Full HDU in Hindi : High Dependency Unit और हिन्दी में HDU का पूर्ण रूप उच्च निर्भरता इकाई होता है।
What is HDU in Hindi
HDU , ICU की तरह सेबा बाला हॉस्पिटल में एक यूनिट होता है। जिसमे ICU से कम और जनरल यूनिट से अधिक सेबा मरीज़ो के लिए प्रदान की जाती है। यदि किसी को एमरजेंसी होती है तो उसे हॉस्पिटल के ICU यूनिट में एडमिट किया जाता है।
यदि कोई नार्मल मरीज़ होता है तो उसे जनरल यूनिट में एडमिट किया जाता है। जो इन दोनों के मध्य का मरीज होता है उसे एच डी यू इकाई में एडमिट किया जाता है जहां पर जनरल यूनिट से ज्यादा और आईसीयू से कम सेवाएं मरीज को प्रदान की जाती है।
छोटे हॉस्पिटल में HDU यूनिट आपको किसी किसी हॉस्पिटल में देखने को मिलेंगे। परन्तु बड़े बड़े हॉस्पिटल में आप कम से कम एक HDU बार्ड देखने को मिलेगा।
ICU और HDU में अन्तर –
ICU और HDU में मुख्य अन्तर नर्सिंग सर्विस को ले कर होता है। ICU में एक मरीज़ एक नर्स होती है , और HUD में एक नर्स 2 मरीज़ो को सेबा प्रदान करती है। और जनरल बार्ड में 1 नर्स 15 से 20 मरीज़ो की देख भाल करती है।
अन्तिम शब्दों में –
दोस्तों आज हमने इस लेख में पढ़ा की HDU full form in medical in Hindi , एच डी यू फुल फॉर्म इन हिन्दी , उम्मीद करता हु ,की लेख में दी जानकारी से आप सतुष्ट होंगे ,यदि लेख से सम्बंधित कोई भी प्रशन है तो आप पूछ सकते है। हम आपकी मदद करने की कोशिश करेंगे। लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करे ,ताकि लोगो को भी जानकारी मिल सके।
यह भी पढ़े –
- Full form of music in Hindi
- CCAA in railway full form in Hindi
- BPM Full Form in Medical in Hindi
- DDC officer full form in Hindi
लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद..!!