Ranveer Singh : रणवीर सिंह बॉलीवुड के सफल अभिनेता में से एक है। एक्टर में बॉलीवुड में एक बढ़ कर हिट फिल्मे। बह अपने फैशन के किसी का ध्यान भी अपनी और आकर्षित कर सकते है। रणबीर सिंह के सोलो फोटो और दीपिका के साथ बाले फोटो अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते है। रणवीर सिंह टैलेंट और कॉन्फिडेंस है, जिसकी बदौलत वो रोज आगे बढ़ते जा रहे हैं।
रणवीर सिंह बॉलीवुड आज के समय की किसी भी परिचय के मोहताज़ नहीं है। एक्टर में कामयाबी अपने मेहनत के दम पर हासिल की है। रणवीर सिंह ने 12 साल के फिल्मे करियर में कुल 15 फिल्मों में काम किया है। जिसमे उनकी 6 फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। रणवीर सिंह अपनी आने बाली फिल्मो पर भी अभी काम कर रहे है।
Ranveer Singh ने बिना कपड़ो के किया फोटोशूट
Ranveer Singh ने बॉलीवुड में जिस उम्र में कामयाबी हासिल की है बह हर किसी को नसीब नहीं होती है। रणवीर सिंह के सफलता का सबसे राज़ है उनकी कड़ी मेहनत और उनका टैलेंट और कॉन्फिडेंस है, जिसकी बदौलत वो रोज आगे बढ़ते जा रहे हैं। हाल में ही Ranveer Singh ने न्यूड फोटो शूट किया है जिसके फोटो इंटेरटनेट पर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। Ranveer Singh ने न्यूड फोटो शूट आजकल चर्चा का विषय बना हुआ। Google Trends के अनुसार इस समय गूगल पर सबसे ज़्यदा Ranveer Singh सर्च किया जा रहा है।
रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट पेपर मैगजीन के लिये कराया है, जिसमें वो न्यूड होकर स्टाइलिश पोज देते दिख रहे हैं। जिसे ही पेपर मैगजीन ने फोटोशूट के फोटो को अपलोड किया तो बह इंटरनेट और सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गए।
न्यूड फोटोशूट पर फैन्स के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह के फैन्स ने बहुत ही फनी रिएक्शन दिया है। एक ट्विटर उपभोग्ता ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा है रणवीर का न्यूड फोटोशूट देखने के बाद करण जौहर
किसी ने तो ये तक लिख दिया कि दीपिका ने कपड़े नहीं दिये. एक यूजर ने कहा इतना भी आर्टिस्ट नहीं बनना था. इनमें से कुछ यूजर्स ने रणवीर की फोटोज को फायरी भी बताया है।
राहुल खन्ना ने भी कराया था न्यूड फोटोशूट
रणवीर से पहले एक्टर राहुल खन्ना भी न्यूड फोटोशूट की फोटो पोस्ट कर चुके हैं. राहुल की फोटो देखने के बाद भी हैरत में पड़ गए थे. मलाइका अरोड़ा से लेकर नेहा धूपिया तक ने उनकी फोटो पर मजेदार रिएक्शन दिया था. अभी लोग राहुल खन्ना की तस्वीर निहारते हुए थके भी नहीं थे कि रणवीर ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया
यह भी पढ़े – What is Swift – रूस को Swift सिस्टम से किया बहार